गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

सफर लम्बा है, थोड़ा सामान बाँध लो..........




तेरी संगत

मेरी रंगत निखार देती है


पर तेरी मुहब्बत

अक्सर मुसीबत में डाल देती है


क्योंकि ज़माना

ढूंढता है बहाना क़त्ल करने का


हर तरफ़ धोखा

नहीं कोई मौका वस्ल करने का


अपनी हस्ती जुदा है

अपनी मस्ती जुदा है

अपनी बस्ती जुदा है


ये कोई और लोग हैं जो जीना नहीं जानते

ये सागर नहीं जानते हैं, मीना नहीं जानते

ये ऐसे मयफ़रोश हैं जो पीना नहीं जानते



सौदागरों के शहर में हम जी नहीं पाएंगे

ज़ख्मे-जाना किसी कदर सी नहीं पायेंगे

चलो चलें कहीं और, यहाँ पी नहीं पायेंगे



पहलू में थोड़ा सब्र--ईमान बाँध लो

सफर लम्बा है, थोड़ा सामान बाँध लो


ग़म जल पड़ेंगे

हम चल पड़ेंगे


चलते रहेंगे

चलते रहेंगे

चलते रहेंगे




DONT MISS

laughter ke phatke by albela khatri

ON STAR ONE


TONIGHT 17 DEC. 10 P.M.

1 टिप्पणी:

  1. पहलू में थोड़ा सब्र-ओ-ईमान बाँध लो
    सफर लम्बा है, थोड़ा सामान बाँध लो
    ---वाह क्या बात है!
    तालियाँ...

    जवाब देंहटाएं