मंगलवार, 7 सितंबर 2010
देस की ख़ुशबू बसी है उसके हैप्पी होम में, ओम हैं उसमे बसे और वो बसी है ओम में
सुप्रसिद्ध कवयित्री, कथाकार, उपन्यासकार एवं अभिनेत्री
डॉ सुधा ओम ढींगरा के जन्म दिवस पर
रचित एक आत्मिक रचना
करुणा उसका शाश्वत स्वभाव है
पिता के आदर्शों का गहरा प्रभाव है
सम्वेदना सदैव शोणित में बहती है
सचाई उसके सपनों तक में रहती है
जनेता के आँचल का अनमोल मोती है
ऐसी बेटियां अपनी माँ का प्रतिरूप होती हैं
देस की ख़ुशबू बसी है उसके हैप्पी होम में
ओम हैं उसमे बसे और वो बसी है ओम में
सुख - समृद्धि - स्नेह से सुन्दर सजाये रास्ते
माँ से भी कुछ ज़्यादा माँ है वो विभु के वास्ते
मित्रता में वो कृष्ण से कम नहीं है
वो अगर है संग तो कुछ ग़म नहीं है
सुधा है नाम उसका, वो सुधा ही बांटती है
फूल बिखराती है जग में और कांटे छांटती है
शुभ घड़ी फिर उसके आँगन आज आई
जन्मदिन की 'अलबेला' लिखता बधाई
Labels:
जन्मदिन,
जन्मदिवस,
डॉ सुधा ओम ढींगरा,
बधाई,
happy birth day
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुधा जी को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंसादर
समीर लाल
-शुभकामना रचना सुन्दर है.
SUDHA DHINGRA KO AAPKEE SAMARPIT KAVITA LAJWAAB
जवाब देंहटाएंHAI.BHAAV MUN SE NIKLE HUE HAIN.MEREE BADHAAEE
AUR SHUBH KAMNA UN TAK PAHUNCHAAEEYEGA.
Adaraneey albela ji,
जवाब देंहटाएंsudha ji ke janmdivas par apne bahut hee sundar aur bhavnatmak rachna prastut kee hai.Hardik shubhkamnayen aur badhai.