अब बात रहने दो
जज़्बात बहने दो
टूट जाने दो किनारे
छूट जाने दो सहारे
डूब कर जी लें ज़रा सा
ये ज़हर पी लें ज़रा सा
ज़िन्दगी की शाम कर लें
कुछ घड़ी आराम कर लें
फिर नयी ऋतु में मिलेंगे
फिर नये गुलशन खिलेंगे
देह भी अब थक चुकी है
रूह भी तो पक चुकी है
वस्ल का एतमाद रखना
फिर मिलेंगे याद रखना
किसी ख़ुशनुमा मौसम में...........
किसी ख़ुशनुमा आलम में .........
शीराज़ा नाग अभी चारों तरफ़
लगी है आग अभी चारों तरफ़
इसे बुझ जाने दो
इसे बुझ जाने दो
इसे बुझ जाने दो

एक अलग तरह की सुंदर रचना है ये आपकी कलम से
जवाब देंहटाएंबहुत दिनो बाद एक पूरी कविता पढ्ने को मिली खत्री सहाब, वरना तो दो लायिनो मे ही टरका देते हो, सुन्दर !
जवाब देंहटाएंमित्रवर बहुत दिनों बाद आपके ब्लॉग पर सुन्दर रचना पढने को मिली है!
जवाब देंहटाएंवस्ल का एतमाद रखना
जवाब देंहटाएंफिर मिलेंगे याद रखना
किसी ख़ुशनुमा मौसम में
किसी ख़ुशनुमा आलम में
बहुत सुन्दर रचना है। बस निश्ब्द हूँ। बधाई।