मंगलवार, 29 दिसंबर 2009

नव वर्ष आ रहा है




नव वर्ष रहा है

उत्कर्ष रहा है

सबके हृदय में जैसे

नव हर्ष रहा है



आओ

फिर सपने देखें

कुछ औरों के

कुछ अपने देखें



ये जानते हुए

कि

सपने टूट जायेंगे

लुटेरे लूट जायेंगे

इस बार भी

बचा - खुचा हमारा सुकून

पी जायेंगे फिर सारा खून

हमारी देह का

..........

.........


आओ फिर सपने देखें.............

सिर्फ़ इस उम्मीद पर

कि उम्मीद पर दुनिया कायम है



watch & enjoy

laughter ke phatke

by albela khatri & abhijeet sawant

new year special episod on STAR ONE

31 dec. 2009 10 P.M.







6 टिप्‍पणियां:

  1. nv vrsh suhana ho
    sb khushiyan khoob milen
    khushiyon ka khjana ho

    chaht hon sbhi poori
    apno se niktata ho
    mit jayen sbhi doori


    mousm bhi suhane ho
    foolon ki gndh liye
    aangn me bhare hon

    dr.vedvyathit@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  2. "सपने टूट जायेंगे
    लुटेरे लूट जायेंगे
    इस बार भी
    बचा - खुचा हमारा सुकून
    पी जायेंगे फिर सारा खून
    हमारी देह का"

    पर सपने देखना थोड़े ही छोड़ा जा सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. आ गई हैं सर्दियाँ सुस्ताइए।
    बैठकर के धूप में मस्ताइए।।

    आने वाला साल आपको मंगलमय हो!

    जवाब देंहटाएं
  4. और कोई रास्ता भी नही है भारतवासियों के पास सपने देखने में माहिर है और उम्मीद तो मत पूछिए अंत तक बना रहता है..भले कुछ करना ना पड़े...अच्छी प्रस्तुति..आभार अलबेला जी!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. नव वर्ष मंगलमय हो

    www.click4jobs.co.in

    जवाब देंहटाएं
  6. शुभकामनाएँ.


    ---


    यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

    हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

    नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    आपका साधुवाद!!

    नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    जवाब देंहटाएं