रविवार, 13 दिसंबर 2009

बच्चे अब जापानी तेल की डिमाण्ड नहीं करेंगे




अब
मेरी सुबह उदास नहीं होगी

दोपहर भी
बदहवास नहीं होगी


अब मेरी चाय का ज़ायका ख़राब नहीं होगा

सामने मेरे अब दाउद या कसाब नहीं होगा


कोई लाज लुटती नज़र आएगी किशोरी की

ही वीभत्स कहानी होगी किसी अघोरी की


रक्तरंजित रेल दुर्घटनाएं नहीं दहलायेंगी

किसानों की आत्महत्याएं नहीं सताएंगी


स्वाइन फ़्लू अब डराने नहीं आएगा

हादसा कोई अब सताने नहीं आएगा


नग्न बालाओं के चित्र अब उत्तेजित नहीं करेंगे

बच्चे अब जापानी तेल की डिमाण्ड नहीं करेंगे


स्तनवर्धक लोशन का विज्ञापन नहीं ललचाएगा

इन्द्रियवर्धक यन्त्र भी अब मेरे घर में नहीं आएगा



एक ही झटके में हर तनाव से नाता तोड़ लिया है

मैंने आज से घर में अख़बार मंगाना छोड़ दिया है



10 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छा किया सरकार, ये अखबार ही है फसाद की जड़......

    जवाब देंहटाएं
  2. स्तनवर्धक लोशन का विज्ञापन नहीं ललचाएगा

    इन्द्रियवर्धक यन्त्र भी अब मेरे घर में नहीं आएगा
    एक ही झटके में हर तनाव से नाता तोड़ लिया है

    मैंने आज से घर में अख़बार मंगाना छोड़ दिया है

    वाह बहुत मुखरित हास्य है जी!

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा हा

    आपकी आवाज में होता तो बात बन जाती

    जवाब देंहटाएं
  4. हमें मालूम है अल्‍बेला जी, आपने अखबार मंगाना क्‍यों छोड़ दि‍या है:

    अखबारों का जमाना लद गया है
    सब कुछ इंटरनेट पर सज गया है
    वर्धक-उभारक यंत्र, वशीकरण मंत्र
    चलती-फि‍रती, झुकती-तनती तस्‍वीरें
    आधुनि‍क फि‍ल्‍मों की लैला, शीरी, हीरें
    अपने पौरूष की कल्‍पनाओं के लि‍ए हीरो
    हर उम्र के फि‍गर जीरो
    एक क्‍ि‍लक के इशारे पर मि‍ल रहे हैं

    अल्‍बेला जी अखबार पढ़ना छोड़,
    नाखून काट कर शहीद मत बनि‍ये

    लाईव परफार्मेन्‍स के मौके मि‍लें तो
    वीडि‍यो कौन शूट करवाता है
    खुदा ने सभी अंग सलामत दि‍ये हों
    तो ऑपरेट करने में ज्‍यादा मजा आता है

    जवाब देंहटाएं
  5. सटीक कटाक्ष..वैसे बड़ी देर से लिया निर्णय..खैर, देर आये-दुरुस्त आये. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. jab sab kuch internet par hi dekh lenge to akhbaar ka kya karenge...sahi kiya ki akhbaar mangana chod diya....

    जवाब देंहटाएं